Subscribe Us

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में भैयाजी जोशी द्वारा लिखी राष्ट्रीय आराधना पर केंद्रित पुस्तक "हमारा सांस्कृतिक चिंतन" का विमोचन

कटनी- "भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जाति -भाषा ,रहन-सहन, जीवन पद्धति से भिन्न होते हुए भी सांस्कृतिक इकाई के रूप में एक ही है अर्थात भारत एक राष्ट्र है।यह अध्यात्म तत्व ही है, जिसने हम सब को एक सूत्र में बांधे रखा है और यह आत्मदर्शन भारत को एक रखता है । हिंदू दर्शन में भूमि को माता और स्वयं को पुत्र मानकर विविधता में एकता बनाए रखी है, इसके आधार पर विश्व के कल्याण की कल्पना हम करते हैं ,यही भारत का दर्शन है, यही हमारा वैश्विक दर्शन है ;इसे ही समझने के लिए यह पुस्तक मार्ग प्रशस्त करेगी।उक्त आशय के उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,सम्पर्क विभाग,जिला कटनी  के तत्वाधान में संघ के पूर्व सरकार्यवाह एवं वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य भैयाजी जोशी कृत 'हमारा सांस्कृतिक चिंतन' पुस्तक के विमोचन के दौरान ,महाकौशल प्रांत प्रचारक प्रवीण जी गुप्त द्वारा मुख्य वक्ता की आसंदी से व्यक्त किए ।

इसके पूर्व प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र दास महाराज, महंत हनुमत कुटी आश्रम देवरीकला ने कहा कि "समाज देश के लिए ऐसे साहित्य समय-समय पर प्रेरणा देते हैं ,आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में यह पुस्तक ज्ञानवर्धक तो होगी ही ,साथ ही भविष्य के लिए आगे बढ़ने का पाथेय भी होगी। जिसके कारण आज संपूर्ण समाज गर्व कर सकता है और स्वयं को सुरक्षित अनुभव कर सकता है ।" मंच पर  विभाग संघचालक किशोर बगड़िया एवं  जिला संघचालक डॉ अमित साहू भी मंचासीन रहे।  विमोचन  कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला सम्पर्क प्रमुख भगवानदास राठौर द्वारा रखी गई ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य भैया जी जोशी ने संघ कार्य के निमित्त अनेक बार देश के विभिन्न स्थानों पर सतत प्रवास किए एवं अनेक आयोजन व सामाजिक कार्यक्रमों में विभिन्न अवसरों पर भाषण दिए ।राष्ट्रीय समाज हित में उनके भाषण इस पुस्तक में पाथेय के रूप में उपयोगी है। इसी विचार को दृष्टिगत रखते हुए  स्थानीय  अरिंदम होटल,कटनी में 'हमारा सांस्कृतिक चिंतन', पुस्तक का विमोचन सम्पन्न किया गया।  इस गरिमामय कार्यक्रम में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक महो. मान सुनील जैन , सेवानिवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश रवि नायक,सिविल सर्जन यशवंत वर्मा,प्रो0सुनील बाजपेई,प्रान्त बौद्धिक प्रमुख उमेश मिश्रा,विभाग कार्यवाह अधिवक्ता उमेश जी मिश्रा, विभाग प्रचारक संजय तिवारी,नगर संघचालक किशोर ओचानी, जिला कार्यवाह अमित कनकने,संजय त्रिपाठी,नीरज लोधी,मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल,मनीष गेई, सी. ए. शशांक श्रीवास्तव सहित  समाज के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार मुकेश चंदेरिया एवं आभार प्रदर्शन प्रो0 डॉ. चित्रा प्रभात द्वारा किया गया।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ