कटनी :- शासन स्तर से जारी होने वाले आदेश, शासन के निर्णय, शासकीय गतिविधियां लोगों तक तत्काल पहुंचे, इस दिशा में राज्य सरकार के सोशल मीडिया नेटवर्क द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। आमजन को तत्काल सही और तथ्यात्मक सूचनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है और लोगों को उनके मोबाइल पर ही अब अधिकांश सूचनाएं दी जा रही हैं। चाहे वह किसानों के लिए बोनी व बीमारियों से बचाव की जानकारी हो या कोविड जैसी महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की, हर व्यक्ति के मोबाइल भी सूचना देने की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है।
इसी कड़ी के तहत जिले में शासन-प्रशासन स्तर की प्रत्येक गतिविधियों के लिए भी सोशल मीडिया पर आमजन तक तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के निर्देश, शासन की योजनाओं, नवाचार आदि की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, ब्लागर आदि के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में अग्रसर होते हुये अब कलेक्टर कटनी व जिला जनसंपर्क कटनी फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम के साथ ‘‘कू‘‘ पर भी उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से लोग जिला प्रशासन से न सिर्फ जुड़ सकते हैं बल्कि हर गतिविधियों की जानकारी उन्हें नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे अब ‘‘कू‘‘ के माध्यम से भी जिला प्रशासन की गतिविधियों एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ‘‘कू‘‘ पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी का अकाउन्ट, जनसम्पर्क कटनी के नाम से और कलेक्टर का अकाउन्ट कलेक्टर कटनी के नाम से उपलब्ध है। इससे अब ‘‘कू‘‘ यूजर्स जिला प्रशासन के नवीन निर्देशों, नवाचारों, योजनाओं की जानकारी आदि ले सकेंगे और अपनी सूचनाएं भी जिला प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ