Subscribe Us

Responsive Advertisement

कटनी पुलिस के एएसआई की मानवता: जननी एक्सप्रेस नही पहुंची तो बाइक बना साधन, रास्ते पर पेट्रोल हुआ खत्म तो देवदूत बनकर पहुंचे एएसआई ने प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल

कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति जैसे अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं और लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित किया जा रहा है तो गरीबों, मजदूरों की मदद करने पुलिस आगे आकर काम कर रही है। जिले के कुठला थाना में पदस्थ एएसआई ने मानवीयता दिखाते हुए रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान सड़क पर परेशान प्रसूता को अपने वाहन से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज भी उपलब्ध कराया। कुठला थाना में पदस्थ एएसआई संदीप बाल्मीक बुधवार की सुबह 4 बजे एक मामले में कार्रवाई कर चाका बाइपास की ओर से वापस थाना लौट रहे थे। चाका बाइपास के पास एक महिला व उसके परिजन परेशान खड़े दिखे। एएसआई बाल्मीक ने वाहन रोका और जानकारी ली। जिसमें परिजनों ने बताया कि वे भैंसवाही गांव के रहने वाले हैं। महिला सुकीर्ति पति तिलकराज सिंह 27 वर्ष गर्भवती है और प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने जननी वाहन को फोन किया लेकिन सुकीर्ति की प्रसव पीड़ा बढ़ गई तो वे उसे दोपहिया वाहन से लेकर निकले लेकिन चाका बाइपास के समीप उनके वाहन का ईंधन समाप्त हो गया और बाइपास में 4 बजे उन्हें कोई अन्य साधन नहीं मिल रहा है। प्रसूता को दर्द से कराहते देख एएसआई ने उसे तत्काल पुलिस वाहन में बैठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुच गए, साथ ही महिला को खुद ओपीडी तक पहुंचाकर त्वरित इलाज उपलब्ध कराया।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ