उमरिया/पाली/अमित दत्ता-:असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व शुक्रवार को उमरिया जिले बिरसिंहपुर पाली के कालरी मैदान में शाम 7 बजे से हर्षोल्लास से मनाया गया। जहाँ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रावण की लंका जलाकर बुराइयों का अंत करने का संकल्प लिया गया। पाली शहर के कालरी प्रबंधन तथा नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से भव्य रावण दहन का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चंद क्षणों में रावण की लंका जलकर खाक हो गई। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी सत्य के समक्ष कुछ ही मिनटों में जलकर राख के ढेर में बदल गए।जोहिला एरिया खनन महाप्रबंधक एच. एस.पांडे सब एरिया जॉन सल्डाना एसडी द्विवेदी सर्वप्रथम मेघनाद का पुतला फूंका तत्पश्चात कुंभकर्ण और रावण के पुतलों पर तीर चलाए। जैसे ही रावण का परिवार धुं-धुं कर जलने लगा अहंकार का खात्मा हो गया। बुराई के रूप में खड़ी की गई सोने की लंका भी राख हो गई। रावण दहन के दौरान आतिशबाजी की गई। आसमान में रंग-बिरंगी तारे खुशियों के रूप में चमकते नजर आए। 50 फीट का दंभ रूपी रावण एक से डेढ़ मिनट में ही राख हो गया।
रावण और रावण की लंका आंखों से जलते हुए देखने के लिए पाली के कालरी मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे । लोगों ने रावण दहन और आतिशबाजी का आनंद उठाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह संजीव खंडेलवाल बहादुर सिंह अमृत लाल विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,दिनेश तिवारी, महेश जावरे पाली एसडीएम नेहा सोनी,एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सहित समस्त अधिकारी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
0 टिप्पणियाँ