कटनी-: जिले के ढीमरखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा दिलाने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम ढीमरखेडा को सात दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं। उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा देने सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने पत्राचार किया था, जिसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। जानकारी अनुसार अक्टूबर 2016 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रवास के दौरान उमरियापान को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी। जिस पर उस दौरान कार्यवाही भी शुरू की गई थी लेकिन नगर परिषद के लिए आवश्यक 20 हजार आबादी में नहीं होने के कारण घोषणा पर अमल नहीं किया जा सका। तभी से घोषणा अधर में लटकी है। इस पर एक बार फिर कार्यवाही शुरू की गई है। जिसमें अब ग्रामपंचायत उमरियापान से लगी पचपेढी और बम्हनी ग्रामपंचायत को शामिल कर 20 हजार आबादी के नियम को पूरा कर नगर परिषद की घोषणा पर अमल किए जाने की चर्चा है। सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर ग्रामपंचायत उमरियापान की नगर परिषद घोषणा को पूरा कराए जाने आग्रह किया था। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्रालय के माध्यम से कार्यवाही शुरू की गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि दो पंचायत को जोड़ने के बाद सीएम की घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ