Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोई भी दिक्कत हो हर समय रहूंगा उपलब्ध- विधायक संदीप जायसवाल , विधायक ने जुगियाकाप सहित अन्य स्थानों में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण , जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

कटनी-:प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की योजनाएं तैयार कर उन्हें लागू कर रही है। कोई भी पक्के मकान से वंचित न हो इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अब हर भूमिहीन परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे। पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं गांव-गांव उपलब्ध हों इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल में जुगियाकाप गांव में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ ही हमारे सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी विकास कार्यों को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उनके नेतृत्व में हम बेहतर कार्य कर रहे हैं।विधायक ने कहा कि कभी कोई परेशानी या समस्या हो आप निसंकोच मुझे सूचना दें। समस्या का निराकरण हो उसका हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

इससे पहले विधायक जायसवाल ने जुगियाकाप से मढ़ई  तक  35 लाख रुपए से बनने वाली सड़क और जुगियाकाप में 1.50 लाख रुपए की लागत के स्वागत गेट का भूमिपूजन किया। साथ ही  जुगियाकाप में  7 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र, सुरखी में 1.50 लाख के स्वागत गेट, पौड़ी में 6 लाख रुपये से बने मंगल भवन और 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का पूजन कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। 

चौपाल लगाकर सुनी समस्या

विधायक ने मड़ई ग्राम पंचायत जुगियाकाप में चौपाल लगाई और स्थानीय जनों की समस्याएं सुनी। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनका   निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शैलेश कन्हैया तिवारी, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ