कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना की दोनों लहरों के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर समर्पण भाव के साथ जन सेवा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कटनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पहाड़ी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहाड़ी सरपंच शिव कुमार सेन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विश्वकर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
*विकास कार्यों के लिए किया गया सम्मान*
कार्यक्रम के प्रथम चरण में निवार क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, समाजसेवा सहित बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा का ग्राम पंचायत पहाड़ी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा भी मुख्यातिथि विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा मंचासीन अतिथियों का भी ग्रामीण जनों द्वारा स्वागत किया गया।
*थमेगा नहीं विकास कार्य*
अपने उद्बोधन दौरान मुख्य अतिथि अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के अभी कई कार्य बाकी हैं और विकास का ये क्रम लगातार जारी रहेगा, थमेगा नहीं। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा मद से जल्द बनने जा रही सड़कों और बायपास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कोरोना के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों के प्रति उनका आभार जताया। उन्होंने उपस्थित जनों से कोरोना के पुनः बढ़ रहे प्रकरणों को देखते हुए दीपावली के त्यौहार दौरान सतर्कता और सुरक्षा के उपाय अपनाने कहा।
*50 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान*
कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत पहाड़ी क्षेत्र की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मियों एवम् ग्राम पंचायत पहाड़ी के स्टाफ सहित करीब 50 कोरोना योद्धाओं का सम्मान शाल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आदेश खरया द्वारा कोविड के दौरान अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा कोरोना वॉरियर्स से मिले सहयोग की सराहना की गई।
*इनकी रही मौजूदगी*
कार्यक्रम दौरान ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, पूर्व पंच बृजनंदन पटेल, ग्राम पंचायत सचिव मनीष त्रिपाठी, मनोज चौबे, गुड्डू रामकृष्ण सोन, पुरुषोत्तम रजक, संजय उपाध्याय, इंद्र कुमार दुबे, प्रकाश पटेल, ऋषि जैन, सिद्धार्थ पांडे, धनेश्वरी दुबे सहित ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।
0 टिप्पणियाँ