कटनी-:माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को दबोचा है। आरोपी ने दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं भी कबूल कीं और उसके पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं। झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग में थीं। उसी दौरान एक संदिग्ध घूमता मिला। पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से धारदार हथियार मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फूलचंद कुशवाहा बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की। जिसमें फूलचंद ने बताया कि 7 सितंबर की रात उसके द्वारा झिंझरी चौकी अंतर्गत ग्राम कछगवां में प्रीतम पटेल के घर की दीवार पर गड्ढा कर चांदी की पायल, चांदी की चैन, चूड़ी समेत साढ़े 19 हजार नकद चोरी किये। वहीं 9 सितंबर की रात राकेश पटेल के घर पर भी उसी तरीके से घर की दीवार पर गड्ढा कर एक जोड़ी हाथफूल, 1 जोड़ी चांदी की चूड़ी व 800रुपए नकद चुराए थे। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, माधवनगर टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा को मामले से अवगत कराया। आरोपी फूलचंद कुशवाहा का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया, जिस पर सामने आया कि उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, आरक्षक विकास गर्ग, जज कुमार, सुरेश कोरी की विशेष भूमिका रही।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
0 टिप्पणियाँ