Subscribe Us

Responsive Advertisement

क्रूरतापूर्वक किया जा रहा था बकरे-बकरियों का परिवहन, कंट्रोल रूम को मिली मुखबिर से सूचना पर कुठला पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी -: जिले के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवाराकलां के पास क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाई जा रहीं बकरियों को पकड़ा और वाहन को जब्त किया है। साथ ही संलिप्त पांच लोगों के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। कटनी कंट्रोल रूम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में बकरे-बकरियां भर कर कहीं बाहर ले जाई जा रही हैं। ट्रक में उनका क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कंट्रोल द्वारा कुठला पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची। कैलवारा कलां  में हरियाणा ढाबा के पास ट्रक खड़ा मिला, जिसके संबंध में पुलिस ने जानकारी ली तो उसके बकरा-बकरी लदे पाए गए। वाहन को जब्त कर पुलिस थाने लेकर आई। जिसमें 400 से अधिक बकरे-बकरियों को क्रूरतापूर्वक लादा गया था। पुलिस ने बकरियों को जब्त किया है और ट्रक में बकरियों को लेकर जाने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ