Subscribe Us

Responsive Advertisement

इस नवरात्रि भक्त कर सकेंगे मां बिरासिनी के दर्शन , जलेंगे घी,तेल के ज्योति कलश -:बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता -: देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश उमरिया जिले के पाली में स्थित प्राचीन माता बिरासिनी के मंदिर में कोरोना महामारी के कारण पिछले दो चैत्र नवरात्र व शारदेय नवरात्र में कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में सीमित संख्या में  दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जा रहे थे। लेकिन इस बार 7 अक्टूबर  दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर माँ बिरासनी मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है  प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आस्था को देखते हुए नियमो में छूट देते हुए  बताया कि इस बार माँ बिरासनी देवी मंदिर के दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए भी खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश भी जलायें जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी । मंदिर में ज्योति कलश की पर्चियां भी कटनी शुरू हो गई रशीद कटाने आ रहे श्रद्धालुओ के चेहरे पर खुशी दिख रही हैं  इस बार नवरात्रि के पर्व बड़े को बड़े हर्षोल्लास के साथ नवरात्र का यह पर्व  मनाया जाएगा। मन्दिर संचालन समिति के संरक्षक व जिले के कलेक्टर सर्व प्रथम दिन  माता बिरासिनी की पूजा अर्चना आरती हवन कर घट की स्थापना करेंगे। वही ज्योति जलाकर मनोकामन ज्योति कलशों के स्थापना का शुभारंभ किया जाएगा प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष  नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और  कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए  और भक्तिमय वातावरण माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे सभी श्रद्धालू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ