Subscribe Us

Responsive Advertisement

नवरात्र पर्व को लेकर कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक -:उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता

उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता:-बिरसिंहपुर पाली:- 7 अक्टूबर  दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा पाली एसडीएम नेहा सोनी की उपस्थिति में आज पाली पहुँचकर जनपद कार्यालय में  शांति समिति की बैठक ली जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि माँ बिरासनी मंदिर का दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए  खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू  दर्शन कर सकेंगे । मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाना है साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष  नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और  कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए  और भक्तिमय वातावरण मे माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे।बैठक मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल, सरजू अग्रवाल,संजीव खंडेलवाल,बहादुर सिंह, बबलू विमल अग्रवाल, पार्षद  बबलू अवधिया, साधना पटेल, चंद्रभान सिंह,बलराम प्रजापति, तहसीलदार अभिषेक पांडे, नायब तहसीलदार राजेश पारस, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर एसबी सिंह, सहित समस्त गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ