उमरिया/पाली/अमित दत्ता-: उमरिया जिले के अचला और हरदूआ में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़े होने की शिकायत लेकर किसान डी ई कार्यालय पहुंचे जहाँ पर अधिकारी द्वारा किसानों को समस्या सुनने के बजाए उन्हें कार्यालय से जाने को कहा गया और नहीं मानने पर पुलिस बल बुलाने की धमकी दी गई किसानों की सूख रही फसलों से परेशान किसान जिले का अन्नदाता अगर अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे है तो जिले मै अधिकारियों को रवैया बेहद संबेदनहीन हो गया है किसान आज इस रवैया के कारण अपनी फसल को बर्बाद होने के साथ साथ पानी व अधेले जैसी समस्या से जूझने को मजबूर है जबकि इस मामले में जिले के मुखिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के सभी ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए जा चुके है।
0 टिप्पणियाँ