बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता -:आज पूरे देश में नवरात्रि पर्व आरंभ हो चुका है जिसको लेकर मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में विश्व विख्यात मां जगत जननी बिरासनी माता मंदिर की आज आजीवन ज्योति कलश की आज उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा माता जी की वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना करने बाद घट स्थापना हुई तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा चुनरी से सम्मानित किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से पाली एसडीएम नेहा सोनी नायब तहसीलदार राजेश पारस मौजूद रहे।
माँ बिरासनी मंदिर के दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।
0 टिप्पणियाँ