न्यायालय में लंबित अपराधों की करें मॉनीटरिंग
एसपी न्यायालय में लंबित अपराधों की मॉनीटरिंग कर साक्षियों को नियत पेशी दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने एवं अभियोजन अधिकारियों से सतत् समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शत-प्रतिशत सजा कराये जाने के लिये निर्देशित किया। अनुभाग/थाना क्षेत्र में निवासरत् नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार एवं समन्वय रखने, थाना क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिये सूचना संकलन को मजबूत बनाने एवं नगर/ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी एसपी ने दिए। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं क्षेत्र के सभी गुण्डे, बदमाशों पर पूर्णतः नजर रखने व घटना घटित करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
0 टिप्पणियाँ