कटनी-:कुठला पुलिस ने कटनी नौकरी करने आए कुछ युवकों से एक युवक ने राशि खाते में स्थानांरित कराई गई थी। युवकों ने राशि वापस दिलाने के लिए कुठला पुलिस को आवेदन दिया। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामनगर जाकर दोनों पक्षों के बीच चर्चा कराई और चंद घंटों में युवकों की राशि वापस कराई गई। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने श्रमिकों, गरीबों के मजदूरी आदि के संबंध में आने वाले मामलों मंें त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अमन सिंह, विकास सिंह, विवेक सिंह निवासी कोटर सतना ने मौखिक रूप से शिकायत की कि 24 सितंबर को अपने रिश्तेदार दीपेंद्र सिंह के साथ नौकरी के लिये कटनी आये थे। जहां पर आईएफएफटी मल्टीएथनिक फैशन प्रालि कंपनी सूर्या होटल के पास कटनी में काम करने के लिये 4 दिवसीय ट्रेनिंग ली। 27 सितंबर को दीपेंद्र सिंह के कहने पर आवेदकों के द्वारा क्रमशः 46000 रुपये , 44500 रूपये, 19500 रुपये दीपेंद्र सिंह के फोन पे अकाउंट में अपने यूपीआई अकाउंट से स्वयं की मर्जी से स्थानांतरित किए थे। उन्होंने राशि दिलाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी कुठला ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री जैन व अन्य अधिकारियों को दी। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी कुठला ने उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि संतोष सिंह द्वारा रामनगर जिला सतना जाकर दीपेन्द्र सिंह से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। दीपेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि तीनों युवकों ने स्वयं अपनी मर्जी से कंपनी की साइट से सीधे आनलाइन शापिंग की थी। जिसके एवज में उन्होंने राशि उसके खाते में भेजी थी और कुछ कपड़े तीनों युवकांे ने उपयोग भी कर लिए। उपनिरीक्षक ने आवेदकों की शेष 70 हजार रूपये दीपेन्द्र सिंह, प्रियेष सेन की सहमति से आवेदकों के खातों में ट्रांसफर कराए।
0 टिप्पणियाँ