बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता:- शारदेय नवरात्र 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली स्थित प्राचीन माता बिरासनी मंदिर में आज तीसरा दिन है शासन की गाइड लाइन के दिशा निर्देश में एक बार मे 50 लोग ही दर्शन कर रहे हैं श्रद्धालुओं की मनोकामना वाले घी,तेल, ज्योति कलश व आजीवन ज्योति कलश जलाए जा रहे है । जवारे भी बोये जा रहे है साथ ही इस बार माँ बिरासनी मंदिर में माँ को चढ़ा हुआ भोग प्रसाद भी श्रद्धालुओं को देने की ब्यवस्था बनाई गई है , जिसके अंतर्गत कोई भी दर्शनार्थी मंदिर संचालन समिति के कार्यालय से रशीद कटाकर माँ को चढ़ा हुआ भोग प्रसाद बड़ी आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी शुरुआत प्रथम दिन ही जिले के कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वरा स्वयं रसीद कटाकर सबसे पहले माँ का चढ़ा हुआ भोग प्रसाद लड्डू प्राप्त किये । उल्लेखनीय है कि सबसे पहले यह लड्डू माता जी को यह भोग लगा कर उसका प्रसाद जो कि लड्डू के रूप में है भक्तों को दिया जा रहा है वही दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में माँ का प्रसाद पाने के लिए लोगो मे खुशी देखी जा रही हैं । माँ का यह प्रसाद मंदिर में ही बनाया जा रहा है जिसमें मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से माँ बिरासनी देवी का यह प्रसाद तैयार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ