उमरिया/पाली/अमितदत्ता :- 2 अक्टूबर -न्यायाधीष, तहशील विधिक सेवा समिति पाली न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया में निर्देशन में आज 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा 15 नवम्बर समापन होगा। आज पाली ब्यवहार न्यायालय से सुबह 10 बजे जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो को बिधिक सहायता कानून की जानकारी उप्लब्ध कराई इस रैली में पाली बिंभिन्न विद्यालय स्टाफ व छात्र/छात्राए शमिल हुये । इस गतिविधियों का मुख्य हैं कि उद्देश्य पूरे पाली तहशील के प्रत्येक गाँवो में निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता की जानकारी उपलब्ध कराना है। कोई भी व्यक्ति गरीबी या अन्य किसी निर्याेग्यता के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे, सबको सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो इसलिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
प्रत्येक क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं सहायता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिससे उमरिया जिले के लोग लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाली न्यायालय न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी,प्रेम दीप साह , अध्यक्ष आत्माराम अवधिया ,बिधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष अग्रवाल सुशांत सक्सेना मुरली मनोहर मिश्रा बिस्नु देव सिंह चौहान , विद्या दर्शन वासवानी अनिल द्विवेदी परमेस्वर पूरी गोस्वामी चन्द्र गुप्ता अजय शिवहरे योगेश बैजवानी सुरेश विश्वकर्मा अरविंद गुप्ता कल्पना राय बसंत तिवारी सतीश त्रिपाठी मो० असीक हुसैन मो० सुलेमान पैरालीगल वालेंटियर प्रवीण तिवारी सशी सांहू सहित समस्त लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ