कटनी-: बड़वारा के निगहरा गांव में फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक और वाहन जब्त किए गए है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि निगहरा गांव स्थित स्वपनिल जैन के फार्म हाउस में जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 17 लोगों को तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 23 मोबाइल और 4 कार जब्त की गई हैं। जुआ फड़ में 1 लाख 57 हजार नगद रुपए भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में आरोपियों में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक ज्ञानचंदानी, विशाल सावनानी, दिनेश दुबे, अंतिम गुप्ता, मनोज चौबे, शनि वाधवानी, रोविन चौदहा, राहुल आहूजा, कमल पंजवानी, विजय जयसवाल, आशीष गुप्ता, आकाश रोहरा, विपिन गुप्ता, जयराम छावड़ा, माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी अमित ज्ञानचंदानी, बाकल थाना क्षेत्र निवासी जीतू राय, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अमन पंजवानी का नाम शामिल है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और उपपुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई महेंद्र बेन, लालजी यादव, विजय चढ़ार, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, पप्पू प्रजापति की भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ