Subscribe Us

Responsive Advertisement

खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत पर संयुक्त कार्यवाही, पुलिस समेत खाद्य विभाग रहा शामिल

कटनी। झिंझरी चौकी क्षेत्र में संचालित दुध सामग्री से जुड़े पदार्थों को बेचने वाले दूध डब्बा नामक दुकान पर मिलावटी पनीर की शिकायत मिलने पर झिंझरी चौकी पुलिस ने खाद्य विभाग से साथ मिलकर कार्यवाही की। खाद्य औषधि विभाग ने मिलावटी दूध, दही, पनीर समेत क्रीम सैम्पल लिया। खाद्य सुरक्षा  विभाग अधिकारी ने बताया कि उन्हें पनीर, खोवा, क्रीम में मिलावट की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के लिए दूध डब्बा दुकान पर टीम पहुंची और सभी खाद्य सामग्री की  सैंपल लिए।  झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि उनका एक जवान सादी वर्दी  में दूध डब्बा दुकान पहुँच था और वहां से पनीर खरीदा ,जो कि खराब था उसके बाद खाद्य विभाग की टीम के साथ पुलिस ने संचालक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ