Subscribe Us

Responsive Advertisement

सांसद हिमाद्री सिंह ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने दिए प्रस्ताव

कटनी/ शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा बड़वारा में रेल्वे सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेल की बैठक में प्रस्ताव दिए गए हैं।

जबलपुर परिक्षेत्र की बैठक में शामिल हुए सांसद हिमाद्री सिंह के प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने बताया कि सांसद द्वारा बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के कटनी -बिलासपुर लाइन अंतर्गत रेल्वे स्टेशन विलायतकला में लोकल ट्रेनों के स्टापेज,झरेला फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण,पथवारी अंडर पासिंग में पानी भरे रहने की समस्या निवारण कराने ,कटनी-चोपन लाइन के सल्हना-लखाखेरा के बीच स्थित बंदरी अंडर पासिंग में बारिस के पानी की समस्या निवारण कराने के साथ कटनी -जबलपुर रेल लाइन के रेलवे स्टेशन स्लीमनाबाद रेल फाटक में ओवरब्रिज बनाए जाने के प्रस्ताव दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ