Subscribe Us

Responsive Advertisement

दो किलो गांजा सहित तस्कर चढ़ा बड़वारा पुलिस के हत्थे

कटनी-:बड़वारा पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि एसपी सुनील जैन के निर्देशन में मादक पदार्थाें की धरपकड़ करने अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रूपींद रेल्वे फाटक के पास एक व्यक्ति गांजा लिये हुये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना से बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर सफेद रंग का थैला लिये खड़े हुये व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके थैले की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक की पन्नियों में कुल 2 कि.ग्रा . गाँजा कीमत 20000 रूपये का मिला। आरोपी से नाम पता पूंछने पर अपना नाम शिवप्रसाद पटेल निवासी रूपोंद थाना बडवारा जिला कटनी का होना बताया। जिसके कब्जे से गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई काशीराम मरावी, प्रधन आरक्षक लालजी याद, विजय चढार, आरक्षक अखिलेश दीक्षित,  राजकुमार, चालक अभय यादव यादव की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ