Subscribe Us

Responsive Advertisement

एक साथ दो जुआ फड़ो पर कुठला पुलिस की कार्यवाही, मौके पर 08 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा

कटनी-:पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में चल जा रहे अवैध गतिविधियों के रोकथाम  अभियान अंतर्गत दौरान कुठला पुलिस थाना में  उपनिरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम चाका नर्सरी के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित डोंगरे को अवगत कराया गया थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना पर कार्रवाई हेतु उपनिरीक्षक किशोर द्विवेदी को निर्देशित किया गया जो मौके पर गवाहों को तलब कर मुखबिर सूचना से गवाहों को अवगत करा कर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ वा गवाहों के मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचा जो छिपकर देखने पर कुछ जुआरी जुआ खेलते हुए दिखाई दिए जिन्हें हमराह स्टाफ व गवाहों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 25130 रुपए मौके पर समक्ष गवाहान बजह सबूत जप्त किए गए जिन से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 बृजेश पिता कंधे लाल परौहा निवासी चाका 02. इंदु पिता खिलावन लोधी निवासी कन्हवारा 03. अरुण पिता लखन लाल लोधी निवासी कन्हवारा 04. आशीष पिता वैद्यनाथ सुहाने निवासी कन्हवारा का होना बताया . एवं घटनास्थल के करीब एक अन्य जुआ रेड कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों 01 दीपक पिता बद्री प्रसाद सोनी निवासी कन्हवारा 02. टिंकू पिता शंकरलाल चौबे निवासी पुरानी बस्ती 03 . राजाराम पिता सोने लाल यादव निवासी मतवार पड़रिया 04. गोलू उर्फ आमिर खान पिता नबी खान निवासी चाका से करीब 2430 रुपए मौके पर मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त किए गए दोनो जुआ फड से कुल जुमला रकम 27560 रुपये जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका - थाना प्रभारी कुठला रोहित डोंगरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक नरेंद्र पटेल प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी प्रधान आरक्षक गंगाप्रसाद वर्मा आरक्षक शिव प्रकाश तिवारी आरक्षक अजय साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ