Subscribe Us

Responsive Advertisement

साढ़े 5 लाख की हुई चोरी का कटनी पुलिस ने किया खुलासा, कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम

कटनी -: एनकेजे थाना क्षेत्र के राघव रीजेंसी में हुई चोरी की वारदात का कटनी पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों से 4लाख नगद समेत चांदी का मशरूका जब्त किया। पूरे मामले की जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से देते एसपी सुनील जैन से बताया कि 17नवम्बर 2021 की रात बघेव परिवार में तिलक का कार्यक्रम राघव रीजेंसी होटल में चल रहा था उसी दौरान कडियासाशी ग्रुप के 2 युवकों ने 5 लाख नगद समेत चांदी का समान चोरी कर फरार हो गए। जिसके लिए टीम बनाकर राजगढ़ भेजा गया जहां से उन्हें गिरफ्तार कर उनसे 4 लाख नगद व चांदी के प्लेट व मछली मिली है। इनके द्वारा कई जिलों व राज्यो में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने गठित टीम को 10 हजार की राशि से पुरस्कृत किया है।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन  बाइट  और वीडियो फुटेज -: 


पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भा.पु.से.) द्वारा जिले के निवासियों से अपील कर शादी, तिलक समारोह में सावधानी बरतने के कुछ सुझाव दिये गये हैं ।

1.- शादी के कार्यक्रम में दोनों पक्ष के मेहमान या परिचितों की सूची बनाएं। कार्यक्रम स्थल में  उनको पहचानने वाले मौजूद रहें।
2.- अनजान चेहरा दिखने पर पूछताछ करें।
3.- कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
4.- कीमती सामान, गिफ्ट वाले स्थान पर कोई न कोई व्यक्ति उपस्थित रहें। 5.- दुल्हन या दूल्हे के कमरे में अपरिचित के प्रवेश पर पूछताछ जरूर करें।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ