कटनी -:परिवहन आयुक्त ग्वालियर निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा एक माह से ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच करने अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही चालकों को वैध दस्तावेज रखते हुए ही वाहन चलाने को लेकर समझाइश भी दी जा रही है। परिवहन विभाग की कार्रवाई व समझाइश का असर यह है कि पिछले एक माह से लगभग 700 चालकों ने कार्यालय पहुंचकर अपने वाहन संबंधी दस्तावेज बनवाए हैं और वैध दस्तावेज लेकर ही ऑटो का संचालन कर रहे हैं।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के विरूद्ध संचालित ऑटो के खिलाफ 23 नवंबर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। एक माह में विभाग ने 146 ऑटो रिक्शा के खिलाफ चालानी व जब्ती की कार्रवाई की है। साथ ही 5लाख 35 हजार रूपये जुर्माने के रूप में वसूला है। चालानी कार्रवाई के साथ ही ऑटो चालकों को वैध दस्तावेज लेकर ही वाहन चलाने को लेकर भी समझाइश दी जा रही है तो वैध दस्तावेज लेकर वाहन चलाने वालों को नकद राशि से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
तत्काल दस्तावेज जारी करने की कराई गई व्यवस्था
शहर में चलाए गए अभियान व समझाइश के चलते ऑटो चालक बड़ी संख्या में रोजाना परिवहन कार्यालय पहुंचकर परमिट व फिटनेस बनवा रहे हैं। एआरटीओ ने बताया कि एक माह में 697 ऑटो चालकों ने परमिट बनवाए हैं और रोजान 30 से 40 चालक दस्तावेज बनवाने कार्यालय पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन कार्यालय दस्तावेज बनवाने पहुंचने वाले ऑटो चालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए तत्काल दस्तावेज जारी करने की व्यवस्था कार्यालय में की गई है।
0 टिप्पणियाँ