कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना कुठला के अपराध क . 858 / 2021 धारा 420 भादवि मे दिनांक 29.11.2021 को पीडित महेन्द्र अहिरवार निवासी कैलवारा मोड नदी पार कटनी की माया ऑनलाइन दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति आकर बोला कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है तथा उसके पास नगद पैसे नही है तथा अधार कार्ड से 20000 रू निकालने की बात किया प्रार्थी ने बताया कि आधारकार्ड से 20000 रू नही निकलेगा तब आरोपी ने कहा कि उसके खाते मे पैसे है जो वह प्रार्थी की दुकान मे लगे क्यू आर कोड को स्केन कर 15150 रू फोन पे के माध्यम से पेमेंट कर के सक्सेजफुली को मैसेज प्रार्थी को दिखाया प्रार्थी को पैंमेट डिलेवरी का मैसेज नही आने पर प्रार्थी ने आरोपी से पैमेंट नही आने की बात कही किन्तु आरोपी सर्वर प्रॉब्लम होने की बात कहते हुए तथा प्रार्थी को विश्वास में लेकर उससे नगद 15000 रू प्राप्त कर चंपत हो गया प्रार्थी के खाते मे दूसरे दिन तक पैमेंट नहीं आने पर संबंधित बैक जाकर ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त की गई जो बैंक प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि वह ट्रांजेक्शन फर्जी थी ।
घटना की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा दिनांक 18.12 . 2021 को थाना कुठला मे करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी रोहित डोंगरे द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के संबंध में प्रार्थी के दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज के आधार पर व साइबर सेल से जानकारी प्राप्त कर तलाश पतारसी कर आरोपी निशांत द्विवेदी व उसके साथी अतुल गौतम ( शर्मा ) दोनो निवासी रीवा को थाना अमदरा जिला सतना के पास एक ढाबे से दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया आरोपियो से सक्ती से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकर किये तथा अमरपाटन , मैहर , सतना , कटनी के ऑनलाइन दुकान दारो को मोहरा बनाकर फर्जी मोबाइल एप के जरिये पैंमेट करना तथा अपनी परेशानी बताकर बेईमानी पूर्वक रकम बसूलने की बात बताये आरोपियों के कब्जे से बेईमानी से प्राप्त की गई 15000 रू तथा उनका एनराईड मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. कुल मसरूका 85000 रू की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष न्यायायिक अभिरक्षा में पेश किया गया है । उल्लेखनीय भूमिका : - थाना प्रभारी कुठला रोहित डोगरे के मार्गदर्शन मे उनि , किशोर कुमार द्विवेदी , सउनि . संतोष सिंह , प्रआर . 434 अविनाश मिश्रा , प्रआर 25 रामेश्वर सिंह , आर . 6260 अजय शंकर सांकेत साइबर सेल के द्वारा अज्ञात आरोपियो को दस्तयाब करने तथा उन से बेईमानी से प्राप्त की गई की गई रकम बरामद करने मे सराहनीय कार्य किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ