Subscribe Us

Responsive Advertisement

करीब एक लाख के गांजे के साथ ट्रैक्टर ,कार एवं मोटरसायकल, पाँच मोबाईल जप्त गांजा तस्करी करने वाले गांजा तस्कर चढ़े बरही पुलिस के हत्थे

कटनी -: थाना बरही मे ग्राम बुजबुजा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने के संबंध में मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी कि सुचना पर थाना प्रभारी संदीप अयाची थाना बरही व्दारा  पुलिस अधीक्षक सुनील जैन को अवगत कराया गया व उनके निर्देशन में थाना प्रभारी संदीप अयाची थाना बरही व्दारा टीम गठित कर सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना हुए थे । ग्राम बुजबुजा में ददरा हार में आरोपिओ को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर आरपियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम वसीम खान पिता मोहम्मद शरीफ खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी का होना बताया जो अपने खेत में बनी मड़िया में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में कुल 02 किलो गांजा छिपाकर रखे था एवं आरोपी जितेन्द्र पटेल पिता रमेश पटेल उम्र 36 साल निवासी ग्राम बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी का अपने ट्रैक्टर की ट्राली में धान के बोरो के बीच में सफेद पालीथीन में 02 किलो 200 ग्राम गांजा रखे मिला जिसके ट्रैक्टर का नम्बर MP - 20 - HA - 8991 है एवं आरोपी किशोरी यादव पिता सतईया यादव उम्र 38 साल निवासी बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी के पास से एक खाकी रंग के कार्टून के अंदर सफेद पन्नी में कुल 5 किलो गांजा रखे मिला । जो कुल मादक पदार्थ गांजा 9 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 92000 / रू . का जप्त किया गया । आरोपियों से पूछतांछ करने पर बताये की ग्राम हरतला का नारायण पटेल सिफ्ट डिजायर कार से आता है जिसका नम्बर MP - 21 - CA - 1547 है एवं उसके साथ उसका भाई चंदन पटेल अपाची मोटर सायकल से आता है जिसका नम्बर MP - 21 MK - 9864 है जो हमें 2000 रू . के कमीशन में गांजा बेचने के लिए देते है । जो आरोपियों के बताये अनुसार ग्राम बुजबुजा पेट्रोल पंप के पास सिफ्ट डिजायर कार व एक अपाची मोटर सायकल आते दिखी जिन्हें हमराह स्टाफ के रोकने की कोशिश की गई जो पुलिस को देखकर आरोपी नारायण पटेल अपनी सिफ्ट डिजायर कार से भाग गया परंतु उसके ड्रायवर एवं अपाची मोटर सायकल चालक को पकड़ लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर कार चालक अपना ऋषिराज यादव पिता गिरजाशरण यादव उम्र 21 साल निवासी करेला थाना बरही एवं मोटरसायकल का चालक अपना नाम चंदन पटेल पिता रामकृपाल पटेल उम्र 33 साल निवासी हरतला का होना बताये जो सिफ्ट डिजायर कार की तलासी लेने पर एक ग्रे नीले रंग के बैग में 15 हजार रूपये नगदी मिली । ऋषिराज यादव एवं चंदन पटेल एवं वाहनो की प्रकरण में संलिप्तता होनो से आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहनो को जप्त किया गया । आरोपियों के पास से 5 मोबाईल भी बरामद कर जप्त किये गये । आरोपी नारायण पटेल के विरूद्ध पूर्व में भी गांजे के प्रकरण में फरार चल रहा है जिस पर 5000 रू . का ईनाम उद्धघोषित हैं । जो उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8 / 21,29 एन . डी . पी . एस . एक्ट 109 ता . हि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । ताप आरोपिगणों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा रेड कार्यवाही में निरी थाना प्रभारी , संदीप अयाची , उनि विष्णुशंकर जायसवाल , उनि सीताराम बागरी , प्र . आर .219 अजय पाठक , आर .679 अवधेश सिंह , आर . 701 विवेक श्रीवास्तव , आर . 562 अखिलेश गर्ग , आर . 757 आशीष मेहरा की सराहनीय भूमिका रही । जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ