Subscribe Us

Responsive Advertisement

अल्प प्रवास पर पहुंचे Governor MP श्री मंगुभाई पटेल ,सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ आनर, जबलपुर हुए रवाना

कटनी -;मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अल्प प्रवास पर मंगलवार को कटनी पहुंचे। आधे घंटे सर्किट हाउस माधवनगर में ठहरने के बाद वे सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो गए। रीवा से जबलपुर जाते समय कटनी प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल  पटेल के सर्किट हाउस माधवनगर पहुंचने पर जिला सशस्त्र बल ने गार्ड ऑफ आनर दिया। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने उनका स्वागत किया और मुलाकात की।

            जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने राज्यपाल पटेल का स्वागत किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से राज्यपाल पटेल को सशस्त्र झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का बैच लगाया गया। आधे घंटे सर्किट हाउस में ठहरने के बाद राज्यपाल पटेल जबलपुर की ओर रवाना हुये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित जिला प्रशासन, एएसपी मनोज केडिया, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारी व सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल तैनात रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ