Subscribe Us

Responsive Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा डीजल चोर गिरोह, 11लाख की गाड़ी समेत 300लीटर डीजल हुआ ज़ब्त।

कटनी-: पुलिस ने एक बार फिर बड़े डीजल चोर गिरोह को पकड़ उनसे 300लीटर चोरी का डीजल बरामद किया है आपको बता दे कल ही श्री जी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी ने बिलहरी चौकी पहुंच टैंकर से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी एफआईआर होते ही पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी तभी सफेद रंग की संदिग्ध दिखाई पड़ने पर उसका पीछाकर करहिया तालाब के पास पकड़ा...। जिसने चोरी का डीजल समेत 5 आरोपी पकड़े गए युवकों से डीजल से सम्बंधित पूछताछ करने पर आरोपियों ने डीजल चोरी का होना कबूला। पूरे मामले पर बिलहरी चौकी प्रभारी कृष्णकांत पटेल ने बताया कि श्री जी कम्पनी के लाइजनिंग अधिकारी की शिकायत पर डीजल चोरी का मामला दर्ज किया गया था मामले की गम्भीरता देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई तभी एक संदिग्ध गाड़ी दिखने पर उसे रोककर तलाशी ली गई जिसमें से चोरी का 300लीटर डीजल 10 गैलन में भरा हुआ मिला बरामद हुए डीजल की कीमत लगभग 28हजार बताई गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ