Subscribe Us

Responsive Advertisement

तीन जिलों से वाहन चोरी कर कटनी में बेचने का करते थे काम,कटनी पुलिस ने गिरोह के 2 आरोपियों से 15 मोटरसाइकिल की जब्त।

कटनी/अमित तिवारी:- कटनी पुलिस में एक बार फिर मोटरसाइकिल चोरो पर शिकंजा कसते हुए उनसे चोरी की 15मोटरसाइकिल बरामद की है जिनकी कीमत 14 लाख के करीबन बताई गई। इस गिरोह में 3 आरोपी शामिल थे जो कटनी, जबलपुर समेत उमरिया जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें कटनी के ग्रामीण अंचलों में बेचने का काम किया करते थे इसी दौरान कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 2 युवक गाड़ी बेचने आए है जिनके पास गाड़ी से सम्बंधित कोई कागजात नही है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिन्हें देख आरोपी भागने लगे तभी पुलिस ने आरोपी का पीछाकर उन्हें पकड़ लिया। जिनमे से एक आरोपी राहुल सिंह कुठला थाना क्षेत्र का रहने वाला था तो वही दूसरा रामशरण कुशवाहा उमरिया जिले का रहने वाला है वही एक अन्य आरोपी जो फरार चल रहा है... 

पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने प्रेसवार्ता आयोजित की जहां एसएसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है जिनसे 15 मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिनकी कीमत 14 लाख आंकी गई। इन दोनों आरोपी का पूर्व में भी पुलिस रिकॉर्ड है जो अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी कर उन्हें भोले भाले लोगो को बेच देते थे या उन्हें गिरवी रखवाकर पैसे को आधा-आधा बांट लेते थे। इस दौरान ये आरोपी अलग-अलग गाड़ी में सवार होकर बेचने कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर पहुंचे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली और दोनो आरोपी का पीछाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर दोनो ने चोरी की गाड़ी होना कबूला एक आरोपी के पास से 7 गाड़ी तो दूसरे से 6 गाड़ी बरामद हुई। फिलहाल आज दोनो आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


फुटेज/बाइट - सुनील कुमार जैन( एसएसपी,कटनी)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ