Subscribe Us

Responsive Advertisement

72 घण्टे के अन्दर बैंक चोरी मामले का बड़वारा पुलिस ने किया खुलाशा चोरी के पैसे सहित शातिर चोर गिरफ्तार , पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये इनाम राशि देने की घोषणा

कटनी /अमित तिवारी: - 07.01.2022 को पीड़ित स्वप्निल शर्मा बैंक मैनेजर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा बड़वारा जिला कटनी का रिपोर्ट कराया कि दिनाँक 06.01.2020 को बैंक कार्य के बाद बैंक बंद कर गया था दिनाँक 07.01.2022 को सुबह आकर देखा तो तिजोरी का टाला टूटा मिला और तिजोरी मे रखे पैसे भी नहीं थे कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि मे तिजोरी वाले रूम की दीवाल मे सेन्घमारी  कर तिजोरी तोड़कर तिजोरी मे रखे एक लाख सत्ताईस हजार दो सौ बारह  रूपये चोरी कर ले गया है उक्त मामले में पीड़ित की शिकायत रिपोर्ट पर अप.क्र . 12/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया 

की गई कार्यवाही : उपरोक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन कटनी के निर्देशन मे श्रीमान् अति . उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा को टीम बनाकर तत्काल बैंक चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु 10000 रूपये नगद ईनाम दिये जाने की उद्घोषणा की गई । थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात चोरी की तलाश पतासाजी करने एवं संदेहियो पर निगरानी हेतु कहा गया दौरान आरोपियो की पता - तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली ग्राम रोहनिया निवासी सुभाष यादव घटना दिनाँक के बाद से ही लगातार अपने दोस्तो को पार्टी दे रहा है व पैसे खर्चा कर रहा है कि सूचना पर तत्काल संदेही सुभाष यादव को अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की गई जो बताया कि मेरी शादी होने वाली थी जिसके खर्चे के लिये मै कई दिनो से बैंक चोरी की योजना बनाकर लगातार बैंक व इसके आसपास की रैकी कर रहा था दिनाँक 6-7 की रात्रि को मै मोटर सायकिल से बड़वारा आकर सब्बल से बैंक की दीवाल तोड़कर बैंक के अन्दर रखे लोहे के पाईप से तिजोरी तोड़कर तिजोरी में रखे पैसे व वही पर रखी जैकेट चोरी कर अपने साथ ले गया था चोरी किये गये पैसों में से कुछ पैसा मैने खर्च कर दिया है एवं 13000 रूपये का कटनी से मोबाईल खरीद लिया है बाकी बचा पैसा मेरे पास घर मे रखा है आरोपी के पास से बैंक से चोरी किये 114000 रूपये नगद , एक मोटर सायकिल , एक मोबाईल एवं जैकेट बिधिवत् जप्त किये गये । घटना में प्रयुक्त सब्बल , पाईप घटना स्थल के आसपास से जप्त किये गये । आरोपी सुभाष यादव पिता बांके लाल यादव उम्र 29 वर्ष निवासी रोहनिया थाना बड़वारा जिला कटनी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका : - बैंक चोरी का खुलाशा करने में थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , उनि के . के . सिंह , उनि महेन्द्र बेन , प्र . आर . 353 लालजी यादव , 174 नितिन जायसवाल , 28 विजय चढ़ार प्र . आर . 319 रघुबीर सिंह , आर . 170 नंदकिशोर पटेल , 422 अभय यादव , 598 संतोष यादव , 631 राजकुमार , 556 हरिओम राजपूत , 549 बकील यादव , 720 आशीष तिवारी सायबर सेल आर . प्रशांत , सत्येन्द्र सिंह , अजय व मुखबिर की विशेष भूमिका रही । .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ