Subscribe Us

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कटनी के स्वयंसेवकों ने चलाया, रोको-टोको अभियान , निःशुल्क मास्क वितरण कर जनमानस को सोशल डिस्टेंस के पालन की दी समझाइश

कटनी/तीसरी लहर में कोरोना के  ओमिक्रोन वेरियंट के फैलते संक्रमण के कारण वर्तमान में बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे आमजन मानस को सुरक्षित रखने की दृष्टि से जनजागरण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कटनी के स्वयंसेवकों के द्वारा स्थानीय स्टेशन रोड कटनी से आज रोको टोको अभियान प्रारंभ  किया गया। जिसके अंतर्गत बिना मास्क पहने आम जनमानस को रोककर के मास्क पहनाये गये और कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप व्यवहार करने हेतु समझाइस दी गई ।साथ ही सभी दुकानदार भाइयों को भी बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामग्री का विक्रय ना करने हेतु आग्रह किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पूर्व में कोरोना की दोनों लहरों में बचाव हेतु बड़ी संख्या में सेवा के कार्य किए गए; इसी तारतम्य में तीसरी लहर का अपने जिले में फैलाव कम हो एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नागरिक जनों में कोरोना के नए वेरिएंट के प्रति जागरूकता बनी रहे और उसके बचाव हेतु समस्त साधनों का प्रयोग भी कर सकें, इस हेतु यह अभियान निरंतर जिले के तहसीलों में  तथा नगर में स्वयंसेवकों के माध्यम से आज से प्रारंभ किया गया, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।         

आज इस अभियान के प्रारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सभी नागरिकजनों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने और बड़े आयु वर्ग के लोगों को घर पर ही रहने तथा 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीनेशन हेतु आग्रह भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ