Subscribe Us

Responsive Advertisement

खुद को परियोजना अधिकारी बता लोगो के साथ कर रहा था ठगी, पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी से जब्त किया साढ़े सात लाख का मशरूका।

कटनी -: पुलिस के हाथ एक ऐसा आरोपी लगा है जो खुद को आवास परियोजना अधिकारी बताकर लोगो को आवास आवंटन करवाने के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ाने का काम करता था। ये आरोपी बड़े ही हाईप्रोफाइल तरीके से काम करता था। इसके लिए वो गांव के ज्यादातर सीधे सादे लोगो को निशाना बनाकर उनके पास पहुंचता और आवास आवंटन करवाने के नाम पर आधार कार्ड लेकर बायोमैट्रिक थम मशीन पर अंगूठा लगवाता और उनके बैक खाते से पैसे को किसी एकाउंट में पलटी कर देता...। कोई इस पर शक न करे इसके लिए ये खुद को मानवाधिकार का हिस्सा व पत्रकार बताया करता था। लेकिन इस ठग का खुलासा तब हुआ जब कुठला थाना क्षेत्र के हरिमोहन गौतम नामक बुजुर्ग ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे।

            पीड़ित हरिमोहन गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति मिला जो खुद को आवास परियोजना अधिकारी बता रहा था बोला मैं तुमको आवास आवंटित करवा दूंगा इसके लिए आधारकार्ड ले आओ। जिसके बाद मैं आधारकार्ड दिया और उसने थम मशीन से मेरा अंगूठा ले लिया जिसके कुछ मिनट बाद ही मेरे बैंक खाते से 10हजार उड़ गए। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कुठला थाने पर कराई है। 

               पूरे मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया हमने एक व्यक्ति को पकड़ा है जिसका नाम ज्ञानीश सोनी बताया गया ये शख्स अधिकारी बनकर लोगो के बीच जाता और योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आधारकार्ड लेता ओर थम मशीन पर अंगूठा लगवाकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेता। ऐसी ही शिकायत हरिमोहन गौतम ने दर्ज करवाई जिसके बाद हमने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 90हजार नगद, कार, चैनल की आईडी, माइक, मानवाधिकार से जुड़े फर्जी कागजात भी मिले है। आपको बता दे आरोपी ने कई जिलों में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है वही पूर्व में लोगो की नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लिया करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर 420 के तहत मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ