Subscribe Us

Responsive Advertisement

सांसद खजुराहो एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा विष्णु दत्त शर्मा द्वारा संसदीय क्षेत्र खजुराहो की विभिन्न रेल सेवाओं के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की

कटनी - ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित होकर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ललितपुर-सिंगरौली से संबंधित विभिन्न मुद्दो, खजुराहो रेलवे स्टेशन के संबंध में रेल मंत्री द्वारा अप्रैल 2022 में खजुराहो प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं एवं रेलवे स्टेशन कटनी एवं कटनी जिले के विभिन्न रेल सुविधाओं से संबंधित क्षेत्रीय नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समय-समय पर रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए अनुरोध पत्र देकर अवगत कराया। संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत रेल मंण्डल झांसी एवं रेल मण्डल जबलपुर के कार्य क्षेत्र आते है, रेल मण्डल झांसी के अंतर्गत रेलवे स्टेशन खजुराहों एवं ललितपुर सिंगरौली का पन्ना-खजुराहो रेल खण्ड तथा जबलपुर मण्डल के अंतर्गत कटनी जिला एवं पन्ना - सतना रेल खण्ड आता है। सांसद खजुराहो द्वारा लोकसेवा क्षेत्र खजुराहो से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित लगाये जाने तथा खजुराहो का कोटा आरक्षित करने के संबंध में, खजुराहो से भोपाल एवं खजुराहो से वाराणसी ट्रेन सेवा संचालन के संबंध में, दिल्ली से खजुराहो तक "वंदे भारत" ट्रेन के संचालन, खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने एवं छतरपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट तथा गुड्स ट्रेन के 2 रैक प्वाइंट बनाने एवं ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन के खजुराहो-पन्ना रेल खण्ड के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराते हुये शीघ्र काम प्रारंभ कराने एवं जबलपुर मण्डल के अंतर्गत ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के पन्ना सतना रेल खण्ड के अंतर्गत कार्य को दुति गति प्रदान करते हुये शीघ्र पूर्ण कराने तथा मुख्य रूप से ललितपुर- खजुराहो रेल लाईन के कुल 1727 किसानों के अधिग्रहीत भूमि जिनका अधिग्रहण 11.11.2019 के पूर्व कर लिया गया था उन आवेदकों को रेलवे नियम के अंतर्गत नौकरी दिलाने के लिए लिखित पत्र देकर अनुरोध किया गया। इसी प्रकार दक्षिण पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल के अंतर्गत रीवा जबलपुर इंटरसिटी, दयोदया एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस में से किसी एक का स्टॉपेज औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवार स्टेशन किये जाने, पटना से मुम्बई गोदान एक्सप्रेस का स्टॉपेज कटनी किये जाने, शालीमार एक्सप्रेस एवं भुज एक्सप्रेस के सप्ताह में तीन फेरे किये जाने, स्लीमनाबाद स्टेशन पर जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस, जबलपुर - अम्बिकापुर एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी एवं गौड़वाना एक्सप्रेस का स्थाई ठहराव किये जाने, गोदान एक्सप्रेस, इंदौर- विलासपुर इटारसी-प्रयागराज एक्सप्रेस, कटनी - मुसावल एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी विध्यांचल एक्सप्रेस एवं रीवा जबलपुर शटल को पूर्व निर्धारित समय में पूर्व निर्धारित समय में रखे जाने का अनुरोध किया गया है। स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन में आरक्षण बिन्डो सुविधा प्रारंभ कराने, सेन्ट्रल लाईन की व्यवस्था कराये जाने तथा स्लीमनाबाद रेलवे कांसिंग में ओवर ब्रिज / अंडर ब्रिज का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र कराये जाने का भी अनुरोध किया गया है। कटनी नगर के मुख्य रेलवे स्टेशन में कामायनी एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस एवं क्षिप्रा एक्सप्रेस का अप-डाउन स्टॉपेज किये जाने के साथ-साथ जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर से अमरावती, जबलपुर से भोपाल इंटरसिटी, जबलपुर-इंदौर ओवरनाईट, रानी कमलावती जनशताब्दी, सोमनाथ एक्सप्रेस वाया इटारसी एवं नागपुर एक्सप्रेस को कटनी से संचालन किये जाने का अनुरोध किया।

सांसद खजुराहों द्वारा इसके अलावा सागर पुलिया रोड की ऊंचाई बढाई जाने, गायत्री नगर से मंगल नगर हेतु स्टॉप डेम अंडर ब्रिज निर्माण कराये जाने, मुडवारा रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त (पार्किंग, कैन्टीन) बनाने, वाशिंग किट पुरानी को पुनः चालू कराने, गायत्री नगर को जाने वाली रोड़ को चौड़ी किये जाने, कटनी जबलपुर रेल लाईन में निवार स्टेशन के पास निर्मित अंडर ब्रिज के मार्ग का सीमेन्टीकरण कराये जाने, माधव नगर स्टेशन में मुख्य ट्रेनों का स्टॉपेज किये जाने, मुख्य रेलवे स्टेशन में मंदिर के सामने की दीवार हटाये जाने एवं विगत 04 वर्षों से बंद से कटनी- चौपन पेशेंजर को शीघ्र चालू कराये जाने का अनुरोध किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना को साकार करते हुये हाल ही में प्रस्तुत बजट में संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन मुड़वारा, कटनी साउथ, कटनी जंक्शन, एवं रेलवे स्टेशन खजुराहो को अमृत-2 में शामिल किये जाने के लिए भारत सरकार एवं केन्द्रीय रेल मंत्री के प्रति सांसद खजुराहो द्वारा क्षेत्रीय जनता की ओर से हृदय से आभार भी प्रकट किया गया। रेल मंत्री द्वारा दिल्ली में आयोजित इस बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयर मैन एवं वरिष्ठ रेलवे अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे सांसद द्वारा प्रेषित पत्रों पर रेल मंत्री द्वारा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा रेल मंत्री द्वारा सांसद द्वारा रखे गये सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ