कटनी : मध्यप्रदेश में एक साथ 75 आईपीएस अधिकारियों की जारी हुई लिस्ट में कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का नाम भी शामिल रहा जिनके स्थान पर मंडला बटालियन में रहे अभिजीत कुमार रंजन को आज कटनी जिले पहुंचे जिनका स्वागत पूर्व एसपी सुनील कुमार जैन ने करते हुए उन्हे कार्यभार सौंपा। बता दे कटनी एसपी रहे सुनील कुमार जैन का तबादला भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के रूप किया गया जिन्होंने मीडिया से बातचीत पर कहा की मेरा डेढ़ साल का कार्यकाल कटनी जिले में रहा जहां सभी का बहुत सहयोग मिला। अगर वक्त मिलता तो मणिपुरम गोल्ड लोन में हुई डकैती मामले पर सुलझता हालांकि जिले रहते मुझे 3 बड़े सम्मान मिला जिसमे एसएसपी, डीआईजी से लेकर राष्ट्रीपति द्वारा मिले सम्मान शामिल।है। वही आज कटनी पहुंचे नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पदग्रहण करते हुए पत्रकारों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता शामिल जिले से महिला संबंधित अपराध रोकना, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना समेत पुराने मामलों का निपटारा करना शामिल बताया। नवागत पुलिस अधीक्षक की माने तो वो बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखते है फिलहाल देखना ये है एसपी रंजन के आने के बाद जिले में अपराध संबंधित मामलों में कितनी गिरावट देखने मिलती है।
कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ