कटनी- : मध्यप्रदेश के कटनी जिले में ढोंगी बाबा ने मानवता को शर्मसार करने वाले मामले को अंजाम दिया है जिसमें बाबा ने इलाज के नाम पर युवती के साथ बलात्कार किया है। पूरा मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र का बताया गया जहां लंबे समय से बीमार चल रही युवती पड़वार निवासी राम प्रसाद कोरी के यहां तबियत खराब होने पर पहुंची थी। जिस पर बाबा ने तबीयत ठीक न होने की वजह बाहरी बाधाएं बताते हुए झाड-फूक की सलाह दी थी समस्या से घिरी युवती जब बाबा के पास इलाज के लिए पड़वार पहुंची तो बाबा ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जिसके बाद युवती ने डायल 100 को सूचना दी और पुलिस बुलाकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। स्लीमनाबाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोनिका तिवारी ने बताया कि युवती ने डायल 100 में फोन कर सूचना दी थी कि उसके साथ बाबा ने इलाज के नाम पर गलत काम किया है। आरोपी को पड़वार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ढोंगी बाबा पर 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेशकर दिया है।
खबरों के लिए संपर्क करें -: अमित तिवारी/8889001624
0 टिप्पणियाँ