Subscribe Us

Responsive Advertisement

Katni News : गांजा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, उमरियापान पुलिस ने गांजा समेत गाड़ी की जब्त..... आज होंगे न्यायालय में पेश।

कटनी -: पुलिस ने एक बार फिर गांजा की तस्करी करते 1 आरोपी को धर-दबोचा है जिसके कब्जे से तकरीबन डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ जब्त हुए गांजे की कीमत 20हजार आंकी गई। पूरा मामला उमरियापान थाना क्षेत्र के देमापुर मोड़ का बताया गया जहां मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी अवध कुमार भूमिया को घेराबंदी करते हुए पकड़ा जिसकी तलाशी करते दौरान आरोपी के पास से एक सफेद झोला मिला जिसमे 1किलो 300ग्राम गांजा मिला जिसे आरोपी किसी को बेचने के लिए पहुंचा हुआ था। उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकडे ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए टीम रवाना की जहां पुलिस को आरोपी मोटरसाइकल में बैठा हुआ मिला पुलिस को देख भागने की कोशिश में था लेकिन उससे पहले ही हमारी टीम ने आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी से मिले गांजा समेत मोटर साइकल की भी जब्ती बनाई है जिसकी अनुमानित कीमत 50हजार आंकी जा रही है। फिलहाल आरोपी अवध कुमार भूमिया पर धारा 96/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर आरोपी को न्यायालय में पेश करेंगे। आपको बता दे हाल ही में जिले में नवागत एसपी अभिजीत कुमार रंजन की पदस्थापना हुई है जिसके बाद कटनी पुलिस एक नए जोश के साथ नशे कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटी है वही अनिल काकडे के मुताबिक इस तहत की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ