चोरी का खुलासा करते हुए सीएसपी ने बताया की शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र चोरी हुई गाड़ियों पर एसपी अभिजीत रंजन द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने टीम बनाकर अलग-अलग स्थनो में दबिश दी। इस दौरान टीआई आशीष कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली की एक शख्स गायत्री नगर पुलिया के पास हीरो कम्पनी की बाइक कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है। तभी कोतवाली पुलिस प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी का पकड़ा जिनसे पूछताछ पर आरोपी ने बाइक चोरी की होना बताते हुए अन्य मामले का खुलासा किया है।
सीएसपी ने बताया की आरोपी का नाम विक्रम लूनिया 35वर्षीय निवासी स्लिमनाबाद ग्राम छपरा का रहने वाला है। जिनसे 3 कंपनियों की 8 बाइक बरामद हुई है जिसकी कीमत 5लाख 40आंकी गई थी उससे बरामद की गई है। आरोपी पर चोरी, लूट, अवैध हथियार के प्रकरण पूर्व में दर्ज है। वही अभी चोरी के बाइक मामले में 8 अज्ञात के नाम रहे वो भी इसी के नाम पर चढ़ाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय पेश करने के लिए रवाना कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ