कटनी-: नवागत कुठला टी आई के कार्यवाहियों ने इस बात के साफ़ संकेत दे दिए हैं कि उनके ईलाके में सिर्फ़ कानून का हीं राज चलेगा। चाहे रसूखदार हो या नशेड़ी या फ़िर बदमाश इन तमाम लोगों को अपनी हरकतों पर लगाम लगाना होगा या कुठला थाना क्षेत्र छोड़ना होगा । इसी कड़ी मे कुठला टी आई अभिषेक चौबे ने पुलिस कप्तान और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर काम करते हुए सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों और नशा करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करते हुए हिदायत भी दी है कि अब तो जो चलता आया है वह अब नही चलेगा।
टी आई अभिषेक चौबे के मुताबिक उनके थाना क्षेत्र मे चल रही उन तमाम दुकानों और गुमटियों पर भी कार्यवाही की गई है जहां खरीददारी की आड़ में लोग नशे का कारोबार चला रहे थे। खास बात ये कि नशाखोरी करते पाए गए तमाम लोगों के वीडियो भी बनाए गए हैं और उनसे स्कूल के बच्चों की तरह कान पकड़ कर उठक – बैठक भी लगवाई गई है ताकि वो आईंदा इस तरह की हरकत ना करें। था प्रभारी के इस कार्यवाही और पुलिस कप्तान के इस तरह के सख्त आदेश की चर्चा दिन भर सुर्खियों में बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ