Subscribe Us

Responsive Advertisement

सतना जिले से चोरी हुई मोटर सायकिल कुठला पुलिस ने किया बरामद

कटनी -: पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही

          दिनांक 13.09.2023 को क्षेत्र भ्रमण दौरान एक व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक  MP-20-MG-8085 लिये सन्देहास्पद स्थिति मे  चाका वायपास पर मिला जिससे नाम पता पूछा जो अपना नाम आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी ठाकुर पिता रामकेश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर वार्ड क्र 03 कंटगी जबलपुर का होना बताया गया तथा मोटर साईकिल के संबंध मे दस्तावेज पूछा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया व पूछताछ में सतना जिले से चोरी करना बताया उक्त मोटर सायकिल को धारा 41(1-4)द.प्र.सं. एवं 379 भादवि के तहत जप्त किया गया है। 

विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. के.के सिंह आर. 599 सत्येन्द्र सिंह आर. 611 दीपक सिंह आर. 422 अभय यादव, साईबर सेल आरक्षक अजय साकेत, आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ