कटनी -: जिले के nkj थाना क्षेत्र जुहला बायपास ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान लोहे की सरिया लोड किया हुआ ट्राला को चेक करने पर nkj पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर ट्राला की सघन चेकिंग करने पर ट्राला के अंदर बने गुप्त चेम्बर के अंदर से दो सफेद बोरियों से आधे क्विंटल गांजे की बरामदगी की, जिसके बाद ड्राइवर पीयूष उर्फ मुखिया सिंह निवासी रायपुर , व साथी क्लींजर प्रकाश उर्फ छोटू सिंह निवासी उत्तरप्रदेश को मौके से गिरफ्तार कर ट्रक ओर मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया ।
जप्ती की गई-:
1 -: 50 किलो 100 ग्रा. कीमत 50 हजार रुपये
2 -: लोहे की सरिया से लोड ट्राला कीमत 60 लाख 50 हजार रुपये
इनकी रही सरहनीय भूमिका -:
थाना प्रभारी उप.निरीक्षक नीरज दुबे , स उ नि दिनेश बघेल , सहपाल परतेती , प्र.आर. शशिकांत करोसिया , प्रहलाद सैयाम , आर .चंद्रेश सिंह
0 टिप्पणियाँ