कटनी- मप्र के कटनी जिले में यातायात पुलिस व्यवस्था सुधार को लेकर भले ही सुर्खियों में न रहे, लेकिन अपनी हरकतों से आए दिन चर्चा बटोरती है. इस बार एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री इंद्र मिश्रा से अभद्रता को लेकर चर्चा में है. जब वाहन चेकिंग के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने जिला महामंत्री को दो टूक कहा कि कोई सेलीब्रेटी हो, मैं महिला हूं और दो मिनट में तुम्हारी औकात बता दूंगी. जिसे सुनकर जिला मंत्री सन्न रह गए. उसके बाद उन्होंने अपने मोर्चा के जिला अध्यक्ष कन्हैया तिवारी को घटना से अवगत कराया साथ ही एसपी अभिजीत रंजन से लिखित शिकायत की. शिकायत में बताया गया है कि 4 अप्रैल की शाम को कटनी कोतवाली चौराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता को भी रोक लिया गया. जिसने बताया कि मोबाइल में गाडी से संबंधित दस्तावेज हैं, लेकिन जांच कर रहे पुलिसकर्मी सुनने को तैयार नहीं थे. शिकायती आवेदन की माने, तो इंद्र मिश्रा इसी दौरान वहां से गुजर रहे थे, तभी संबंधित कार्यकर्ता ने उनसे समस्या बताई, जिसको बाद वे अपनी बात महिला पुलिसकर्मी उइके मैडम के समक्ष रखी. तभी वो आक्रोशित हो गईं और उन्होंने इंद्र मिश्रा से कहा कि कोई सेलीब्रेटी हो, मैं महिला हूं और दो मिनट में तुम्हारी औकात बता दूंगी. जो उनके लिए अपमानजनक था, इसके बाद उन्होंने एसपी से मामले की शिकायत की है, लेकिन अभी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है.
जिला अध्यक्ष से भी अभद्रता
जिला मंत्री इंद्र मिश्रा ने अपने शिकायती पत्र में जिक्र किया है कि इस दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कन्हैया तिवारी गुजर रहे थे. उनसे जब महिला पुलिसकर्मी की हरकत को बताया गया, तो वे बात करने पहुंचे, तो उनसे भी अभद्रता हुई. जिसके बाद वे वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना देते हुए चले गए.
मैं प्रभारी होती, तो ठीक कर देती
शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि महिला पुलिसकर्मी उइके ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर खडे हैं, इन्हे बात करने नहीं आती. मैं प्रभारी होती तो दो मिनट में ठीक कर देती.
0 टिप्पणियाँ