कटनी। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने की सूचना मिलते ही तत्काल कुठला थाना प्रभारी ने अपने थाना क्षेत्र में मौजूद सभी ग्राम रक्षकों को तत्काल सक्रिय होने के निर्देश दिए। पुलिस की गैर मौजूदगी में निस्वार्थ पुलिस की भूमिका अदा करने वाले ये ग्राम रक्षक इस बार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कई जगह तो ग्राम रक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गत दिवस कुठला थाने में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम रक्षकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
वाहनों की हुई जांच
रात के समय चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियों को संचालित होने से रोकने के लिए विगत रात्रि कुठला पुलिस बल के द्वारा वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान भी चलाया गया इस दौरान लगभग दो सैकड़ा से भी अधिक चार पहिया वाहनों की तलाशी लेकर वाहन सवारों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए वाहनों की जांच एवं क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही है। वाहनों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा। थाना क्षेत्र में कई जगह पर चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं, इन चेक पोस्टों पर पुलिस और ग्राम रक्षा समिति के लोग तैनात रहकर आने जाने वाले वाहनों पर विशेष निगाह रखेंगे।

By Mishra