कटनी । विधानसभा निर्वाचन की लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और निर्भीक होकर, बिना डर या
भय के मतदान करने लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि
प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस बल द्वारा विजयराघवगढ
में फ्लैग मार्च निकाला गया। कलेक्टर ने गांव से बाजार आदि के काम से विजयराघवगढ आये ग्रामीणों से चर्चा
किया और मतदान अवश्य करने प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत
कार्यवाही करने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य अफसरों को निर्देशित किया। कलेक्टरऔर
एसपी विजयराघवगढ के नवीन बस स्टैंड ,आजाद चौक, अंधा मोड़ और संकट मोचन चौराहा सहित
अन्य सड़कों पर भ्रमण कर फ्लैग मार्च में शामिल हुए। फ़्लैग मार्च में एस डी एम , तहसीलदार
और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम देवरी मझगवां
के दीवारों में राजनैतिक प्रचार के लिखे संदेश को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई कराने एस डी एम
महेश मंडलोई को निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने देवरी मझगवां के पंचायत सचिव हरिशंकर अवस्थी को
कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

अमरैयापार स्कूल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर और एस पी ने अमरैयापार की तंग गलियों में घूम कर
दीवारों में लिखे राजनैतिक विज्ञापनों को अपने समक्ष ही पुताई करवाया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संपत्ति
विरूपण अधिनियम के तहत अन्य जगहों के भी राजनीतिक विज्ञापनों के बैनर , पोस्टर, फ्लैक्स हटवाने और
दीवार लेखन की पुताई करवाने के निर्देश दिए।

By Mishra