कटनी – विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को निर्वाचन के दौरान चुनाव प्रचार -प्रसार में उपयोग की जाने वाली सामग्री की रेट सूची जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी कर दी गई है। दर सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रदान भी कर दी गई है।अधिकांश सामग्री में बाजार दर को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में जो भी प्रत्याशी चुनाव के दौरान खर्च करेंगे जैसे भोजन ,, फ्लैक्स, फोटोकापी, प्रचार -प्रसार की सामग्री,पटाखा , पंडाल,फैन कूलर ,गद्दे, फूल -माला, झंडा, टोपी, गमछा और वाहन सहित सभी का खर्च तय दर से जोड़ा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा जारी इस दर सूची में 225 से ज्यादा आइटम के रेट तय किए गए हैं। इसमें टेंट हाउस का सामान , ग्राफिक्स ,प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान सहित खाद्य पदार्थों की दर सूची और अन्य कैटेगरी के सामान शामिल हैं।

चाय 5और काफी 10रूपये में समोसा, आलूबंडा, भाजीवडा की 7 रूपये प्रति नग दर तय

चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा यदि किसी को समोसा, आलू बंडा ,कचौड़ी ,भाजीवडा खिलाया जाता है, तो प्रति नग 7 रुपए और मिक्चर बनाकर 15 रूपए प्रति प्लेट के मान से दर निर्धारित है। जबकि चालू चाय 5 रुपए और स्पेशल चाय 7 रुपए प्रति 80 मिली लीटर और कॉफी 10 रूपए प्रति 80 मिली दर तय की गई है। साधारण भोजन जिसमें 8पुडी,दो सब्जी, मीठा, अचार,सलाद, नींबू आदि प्रति थाली 73रूपये और पैकिंग सहित 83रूपये दर तय किया गया है। जबकि व्ही आई पी भोजन प्रति थाली 114रूपये और पैकिंग सहित 124रूपये में पुड़ी या रोटी 8, सब्जी रसीली पनीर सहित चावल फ्राई ,दाल फ्राई, मीठा, अचार,सलाद, नींबू आदि रहेगा। वहीं जनता खाना 6 पुडी सब्जी 20 रूपए प्रति पैकेट पैकिंग सहित है ।वहीं पोहा जलेबी 20 रूपए प्रति प्लेट और खोवा बर्फी 450 रूपए पर प्रति किलो एवं रसगुल्ला 20रूपये प्रति नग एवं बूंदी लड्डू 220रूपये प्रति किलो तथा पानी पाउच बोरी 70 रूपए एवं 1 लीटर पानी की बोतल 15 रूपए की तथा 500 एम एल पानी की बोतल 10 रूपए प्रति नग और 200 एम एल पानी की बोतल की कीमत 5 रूपए प्रति नग तय की गई है।

फूल-माला, झंडा व होटल के कमरे का देना होगा हिसाब

चुनाव प्रचार के दौरान जहां साधारण फूलमाला छोटी साइज की दर 10 से 15 रूपए प्रति नग है । वहीं फूलमाला स्पेशल छोटी साइज की कीमत 16 से 20 रुपए प्रति नग और गुलदस्ता छोटी साइज का 100 रूपए और गुलदस्ता बड़े साइज का 200 रूपए प्रति नग है ।वहीं अजगर फूल माला छोटी साइज की 600 रूपए की और अजगर फूल माला बड़ी साइज की 1200रूपये प्रति नग दर तय की गई है।जबकि टोपी स्पेशल 20 रूपये ,साफा साधारण 100 रूपए और टोपी साधारण 5 रुपए प्रति नग की दर निर्धारित की गई है। वहीं गमछा स्पेशल 60 रुपए प्रति नग और गमछा साधारण 45 रुपए प्रति नग और इसी प्रकार साइकिल रिक्शा चालक सहित 600 रूपए प्रतिदिन के मान से और ई -रिक्शा चालक सहित 800 रूपए प्रति दिन के मान से दर तय की गई हैं। जबकि प्रचार -प्रसार हेतु माइक स्पीकर साधारण 850 रुपए प्रति नग के मान से चुनाव अभ्यर्थियों के खाते में जोड़ा जाएगा। होटल, गेस्टहाउस के लिए कमरों का किराया निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार नान ए सी कमरा 1035रूपये प्रति 24घंटे और ए सी कमरा 2415रूपये प्रति घंटा और हेलीपैड निर्माण एवं सुपरविजन चार्ज 2300रूपये तथा अस्थाई मंच निर्माण हेतु सुपरविजन चार्ज 2300 रूपये तय किया गया है।

*बैंड,बाजा, टीवी और फ्लैक्स व ड्रोन कैमरा की दर*

जिला निर्वाचन कार्यालय ने अभ्यर्थियों के लिए जो सामग्रियों के लिए दरें तय की है। बैंड प्रतिदिन 3000 रूपए और ढोल 1000 रूपए प्रतिदिन के मान से तथा एंबुलेंस 200 किलोमीटर तक 10 रूपए प्रति किलोमीटर की दर तय की गई है। छोटी एलईडी टीवी 5000 रुपए प्रतिदिन, मध्यम एल ई डी टीवी 7500 रूपए और बड़ी एलइडी टीवी 10हजार रूपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है ।जबकि ड्रोन कैमरा2500 रूपए प्रतिदिन के मान से किराया निर्धारित किया गया है ।फ्लेक्स 7.80 रुपए प्रति वर्ग फीट और फ्लेक्स फ्रेमिंग सहित 27 रुपए प्रति वर्ग फीट तथा फोटोकॉपी ए4 साइज में 2 रूपए प्रति नग , जबकि स्पाइरल बाइंडिंग 60रूपये प्रति नग की दर तय की गई है। चुनाव प्रत्याशियों के खाते में इन्हीं दरों के आधार पर चुनाव खर्च जोड़ा जाएगा।

*फटाका और झंडियों का मूल्य तय*

चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों के लिए रोटो फटाका 7 रूपये प्रति नग, माईक्रो फटाका 17 रूपये प्रति नग, साईन फटाका 6 इंच 14 रूपये प्रति नग तथा व्ही आई पी साटन फटाका 17 रूपये प्रति नग दर निर्धारित है। वहीं कागज की छोटी झंडियां 6 बाय 8 इंच की 70 रूपये प्रति सौ नग और प्लास्टिक की छोटी झंडियां 6 बाय 8 इंच 402 रूपये प्रति 100 नग एवं 18 बाय 12 इंच की 287 रूपये प्रति किलोग्राम दर निर्धारित है। जबकि वॉल क्लॉक 207 रूपये प्रति नग और रिस्ट वॉच प्लास्टिक 138 रूपये प्रति नग की दर से चुनाव व्यय में जुडेगा।

By Mishra